प्रेस्टीज लॉ कॉलेज द्वारा 3-दिवसीय राष्ट्रिय मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन आज से
/// मलेशिया, श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश नेशनल मूट कोर्ट के अतिथि एवं जज होंगे।
/// भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा समापन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे
इंदौर l प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ लॉ द्वारा 4 अक्टूबर से तीन-दिवसीय नेशनल मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है l ऐसा पहला अवसर है जब शहर के किसी भी लॉ कॉलेज में आयोजित मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन मे दो बाहरी देशों पूर्व मुख्य न्यायाधीश अतिथि और जज़ के रूप में शामिल होंगे l
प्रेस्टीज डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ के प्रभारी डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि तीन दिवसीय डॉ. एन. एनजैन नेशनल मूटकोर्ट कॉम्पिटिशन काआयोजन प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के डिपार्टमेंट ऑफ लॉ में 4 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसका उद्घाटन शुक्रवार सुबह 10 बजे होगा l कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट, श्रीलंका के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, मोहन पेरिस तथा सुप्रीम कोर्ट मलेशिया के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरिफिन बिन ज़कारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे l
राष्ट्रिय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे होगा, जिसमें भारतीय सुप्रीम कोर्ट केपूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे l डॉ जोशी ने बताया कि प्रेस्टीज ला डिपार्टमेंट के इतिहास मे भी यह पहला अवसर जब किसी दो विदेशी देशों के पूर्व मुख्य न्यायाधीश किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा फाइनल तक पहुंचने वालीं मूट टीमों की बहस सुनेंगे l
इस प्रतियोगिता में देश के नामी सरकारी और प्राइवेटलॉ कॉलेजो की 40 से ज़्यादा टीमें भाग ले रही हैं l गुरुवार से टीमों का इंदौर पहुँचना शुरू हो गया है l आयोजन के लिए डिपार्टमेंट में काफी तैयारियां की गईहै l मुख्य मूट कोर्ट हॉल के अलावा 10 से ज़्यादा कक्षों मे कोर्ट रूम बनाए गए हैं l जजशिप के लिए इंदौर और बाहर के कई वकीलों की सेवायें ली गई है l