वक़्फ़ कमेटी द्वारा सभी धर्मो के छात्रों को कॉपी का वितरण


छावनीअंजुमन द्वारा छात्राओं को कॉपियों का वितरण ।
इंदौर ।  छावनी जामा मस्जिद स्थित वक्फअंजुमन कमेटी द्वारा सभी समाजों की गरीब  छात्राओं को कापीओं का वितरण किया गया। 

अंजुमन के अध्यक्ष सैयद शाहिद अली ने बताया कि शहर की गरीब और होनहार छात्र-छात्राओं को पिछले एक माह से कापीओं का वितरण किया जा रहा है जिन छात्राओं की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है उन्हें भी अलग से मदद दी जा रही शनिवार को संयोगितागंज स्कूल की छात्राओं को कॉपियों का वितरण किया गया इस अवसर पर छावनी कमेटी के सदस्य हाजी युनुस कुरैशी, सरफ़राज़ मास्टर, नवेद भाई और इकबाल नूर उपस्थित थे।